Covid figures skyrocketing in Maharashtra as part of the second wave, hospitals in Mumbai are bearing the brunt of the surge. A video from Mumbai's premier Lilavati hospital was widely circulated on social media on Sunday, showing how the hospital was forced to convert its lobby into a Covid ward. Watch video,
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर संक्रमण के मामलों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. मुंबई के अस्पतालों में कोरोना के मामलों में उछाल का असर दिख रहा है. मुंबई के लीलावती अस्पताल का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया गया. इसमें दिखाया गया कि कैसे अस्पताल को अपनी लॉबी को कोविड वार्ड में परिवर्तित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एनडीटीवी से बातचीत में डॉ पारकर ने बताया कि मेरे अस्पताल में पिछले दो-तीन दिनों से टीके नहीं हैं. देखें वीडियो
#CoronaVaccine #Mumbai #Doctors